जयपुर, जासंकें:इस बार मानसून राजस्थान में खूब मेहरबान हो रहा है। पिछले कई सालों से अच्छी बारिश के लिए तरस रहे राजस्थान इस बार अच्छी बारिश हो रही है। हमेशा सूखा रहने वाला बाड़मेर में इस बार जमकर बारिश हो रही है।
रेगिस्तानी इलाके के नाम से पहचाने जाने वाले इस क्षेत्र के लोगों ने लम्बे समय बाद पानी भरा हुआ देखा है। यहां यहां 1 जुलाई तक के आंकड़े देखें तो 1जून से 3 जुलाई तक वर्ष 2007 में सामान्य से छह प्रतिशत, 2008 में 13 प्रतिशत, 2009 में 36 प्रतिशत एवं 2010 में सामान्य से 97.92 प्रतिशत पानी बरसा है।
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो एक जून से एक अगस्त तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में 41.79 और जोधपुर संभाग में 22.61 प्रतिशत से भी ज्यादा वर्षा हुई है। जोधपुर में यह स्थिति तो तब है जबकि पाली और सिरोही जिलों में कम बरसात हुई है। मानसून के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग में सामान्य से 35.52 प्रतिशत, उदयपुर में 18.96 प्रतिशत, अजमेर में 15.82 प्रतिशत और भरतपुर में 18.75 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जबकि भरतपुर संभाग में हमेशा अच्छी बरसात होती रही है। जयपुर संभाग में भी सामान्य से मामूली अधिक बरसात दर्ज की गई है।