बाप ने 50 हजार में बेची बेटी

रानियां (सिरसा), संवाद सहयोगी। जिले के गांव जीवन नगर निवासी एक बाप ने अपनी 12 वर्ष की बच्ची को एक 28 वर्षीय युवक को 50 हजार रुपये में बेच डाला। पुलिस ने बेटी को खरीदार को सौंपने के लिए रानियां पहुंचे बाप समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। लड़की को खरीदने वाला बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने बच्ची के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गाव जीवन नगर निवासी लाल सिंह ने 50 हजार रुपये में अपनी 12 वर्षीय मासूम बेटी को फतेहाबाद के गाव हमजापुर निवासी 28 वर्षीय लक्खा ¨सह को बेचने के लिए सौदा कर रखा था। इस साजिश में बच्ची के बाप के अलावा उसका ताऊ व मामा भी शामिल थे। निर्धारित योजना के अनुसार बच्ची का पिता लाल सिंह, ताऊ सुरजीत ¨सह व मामा हीरा ¨सह मासूम बच्ची को नए कपड़े दिलाने के बहाने रानिया ले आए। रानियां के पुराने बस अड्डे पर वे लोग लक्खा ¨सह का इंतजार करने लगे। मोबाइल फोन पर दूसरे पक्ष के साथ हो रही बातचीत सुनकर खुद को बेचे जाने का आभास होने पर बच्ची रोने लगी। बच्ची ने गिड़गिड़ाते हुए अपने पिता, ताऊ और मामा से उसे न बेचने की गुहार की। इत्तोफाक से वहा पास में खड़े युवक फतेह सिंह को शक हुआ और उसने दूर रहकर उन पर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में लक्खा ¨सह अपनी दो महिला रिश्तेदारों के साथ वहा पहुंच गया। इसके बाद सभी लोग लड़की का सूट खरीदने के लिए बाजार में चले गए। उक्त लोगों की बातचीत से फतेह ¨सह का शक यकीन में बदल गया और उसने तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया।

थाना प्रभारी महा सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए छापा मारकर दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया, लेकिन बच्ची का खरीदार लक्खा सिंह भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया। बच्ची ने पुलिस के सामने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया। पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर सुरजीत सिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी भडोलावाली, हीरा सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी जीवननगर, पूजा पत्नी बिट्टू सिंह निवासी सिकंदरपुर व मंजू पत्नी देसराज निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा और लक्खा सिंह पुत्र रिछपाल सिंह निवासी हमजापुर जिला फतेहाबाद के विरुद्ध भादसं की धारा 366ए/120 बी के तहत अभियोग दर्ज किया है। पुलिस ने बच्ची उसकी मां को सौंप दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *