सिरसा, जागरण संवाद केंद्र रोज काम कर कमाने वाले गरीब वर्ग के लोग जो बाढ़ से प्रभावित हुए है उन्हे डीआरआई योजना के तहत कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। यह बात सिरसा के सासद अशोक तंवर व जिला उपायुक्त सीजी रजिनीकाथन ने उनके कार्यालय में बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन गरीब लोगों के मकान बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए है और उनका धधा प्रभावित हुआ है उन्हे 50 हजार रुपए तक की राशि के ऋण सस्ती ब्याज दरों पर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त राशि तक के ऋणों पर योजना के तहत मात्र चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने उपायुक्त रजिनीकाथन से सासद निधि कोष के तहत दी जाने वाली धनराशि के मापदंडों के बारे में विचार विमर्श किया ताकि वे अपनी बची हुई धनराशि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दे सके। उपायुक्त ने बताया कि पिछड़ा वर्ग अनुदान क्षेत्र योजना के तहत भी विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे। चालू वित्त वर्ष के दौरान इस योजना के तहत 21 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यो पर खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि बणी गाव में पानी भरा होने की समस्या बनी हुई है। इसके लिए राजस्थान की तरफ साइफन में भी पानी डालना शुरु कर दिया है। 150 क्यूसिक से भी अधिक हर रोज पानी निकाला जा रहा है। इस बारे उन्होंने इस क्षेत्र के बोरवेल मालिकों की मंगलवार को बणी नंबर-3 में बैठक भी बुलाई है जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को बोरवेल खोलने से होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे
Related Posts
ताकि बैंकों की साख कायम रहे- एन के सिंह
हेनरी पॉलसन के मुताबिक, ‘अगर कोई आर्थिक-तंत्र बिखरता है, तो फिर उसे पटरी पर लाना वाकई बहुत-बहुत मुश्किल हो जाता…
A chill in the boardroom
Business lobbyists complain that a regulatory tsunami is on its way. But some firms are embracing the proposed reforms “WHEN…
चहारदीवारी से आगे की दावेदारी
हरियाणा में केवल महिलाओं द्वारा चलाई जा रही एक पंचायत पुरानी रूढ़ियों को तोड़ते हुए कामयाबी की नई इबारत लिख…