मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांवों का
चहुंमुखी विकास हो और शहरों की तरह गांव का भी मास्टर प्लान बने। वह ग्राम
पंचायत रोजदा के सरदारपुरा गांव में 61वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के
दौरान बोल रहे थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने वालों को
नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। वन विभाग एवं जयपुर
विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में
मुख्यमंत्री सहित नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, वन राज्यमंत्री रामलाल
जाट, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने 1100 पौधे
लगाए। सरदारपुरा गांव के 10 हेक्टेयर में आठ हजार से अधिक पौधे लगाकर इस
क्षेत्र को विकसित करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरित राजस्थान का प्रोग्राम सरकार का नहीं अपितु
आमजन का प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि पौधे लगने से अच्छी वर्षा, हरियाली
एवं फसलें लहलहाती हैं। उन्होंने कहा कि हम वृक्षों के महत्व को समझें और
इसे बढ़ावा दें। वन महोत्सव जैसे कार्यक्रमों से भावी पीढ़ी प्रेरणा ले और
पौधारोपण जैसे कार्यक्रमों में अपनी भागीदार निभाएं।
गहलोत ने पानी और बिजली की चर्चा करते हुए कहा कि राच्य के 249 ब्लॉक
में से 200 ब्लॉक डार्क जोन में हैं। पानी का जल स्तर दिन-प्रतिदिन नीचे जा
रहा है और पानी की गुणवत्ता भी कम होती जा रही है। इन हालात में हमें पानी
की बूंद-बूंद की बचत और खेती के लिए फव्वारा पद्घति तथा स्प्रिंकलर से
खेती करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा
रहा है और लोगों को पूरी बिजली देने में सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
समारोह में शांति धारीवाल ने कहा कि सरदारपुरा में प्राधिकरण की भूमि
को वुडलैंड के रूप में संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण
द्वारा शहरी क्षेत्र में हरियाली के लिए वुडलैंड विकसित करने के लिए स्थान
चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 13
करोड़ 87 लाख रुपये व्यय कर छह लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
धारीवाल ने कहा कि प्राधिकरण ने जयपुर में तीन स्मृति वन चिन्हित किए
जाने का निर्णय किया है। इसके तहत सेन्ट्रल पार्क, जगतपुरा और विद्याधर नगर
को स्मृति वन के रूप में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। वन एवं पर्यावरण
राच्यमंत्री रामलाल जाट ने वन महोत्सव के तहत हर घर-परिवार के मुखियाओं को
पेड़ लगाने की मुहिम अपने स्तर पर चलाए जाने का आह्वान किया। समारोह में
सांसद लालचंद कटारिया और विधायक गंगा सहाय शर्मा भी मौजूद थे।