आंत्रशोथ, डायरिया और मलेरिया से 59 की मृत्यु

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले छह महीने में आंत्रशोथ, डायरिया और मलेरिया से 59 लोगों की मृत्यु हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मार्च
माह से लेकर जुलाई की 12 तारीख तक आंत्रशोथ से 52, डायरिया से छह और
मलेरिया से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आंत्रशोथ से बिलासपुर जिले में सात, दुर्ग जिले
में दो, महासमुंद में एक, रायपुर में तीन तथा बीजापुर जिले में सबसे
ज्यादा 39 लोगों की मृत्यु हुई है।

उन्होंने बताया कि डायरिया से बस्तर जिले में दो, धमतरी में तीन तथा
राजनांदगांव जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। राज्य में मलेरिया के
कुल 24 हजार 343 मरीज पाए गए हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में आंत्रशोथ से
मृतकों की संख्या अधिक होने के मद्देनजर जिले के विभिन्न गांवों में
चिकित्सा दल भेजा गया है तथा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा
संयुक्त कार्रवाई की जा रही है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि बीमारी से प्रभावित
क्षेत्रों में प्रभावितों के उपचार के लिए यूनिसेफ की भी मदद ली जा रही है
तथा त्वरित कार्यवाही के लिए इन क्षेत्रों में चिकित्सा दलों को पहुंचाने
के लिए हेलीकाप्टर की मदद ली जा रही है।

अग्रवाल ने बताया कि राज्य के दंतेवाड़ा जिले में मौसमी बीमारी से कुछ
लोगों के पीड़ित होने की जानकारी मिली है तथा क्षेत्र में कुछ लोगों की मौत
की भी जानकारी मिली है। क्षेत्र में चिकित्सा दलों को तैनात कर दिया गया है
जो लगातार मरीजों का उपचार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में आंत्रशोथ और डायरिया की रोकथाम के लिए
ग्राम स्तर पर 42 हजार 677 डिपो होल्डर्स तथा 861 काम्बेट टीमों का गठन
किया गया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष
रूप से नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *