नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को माना कि भारतीय खाद्य निगम [एफसीआई] के गोदामों में 11,708 टन अनाज खराब हो गया है।
एफसीआई गोदामों में पंजाब में सबसे अधिक 7,066 टन, पश्चिम बंगाल में
1,846 टन, गुजरात में 1,457 टन और बिहार में 485 टन अनाज खराब हुआ है।
लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी और हरीश चौधरी के प्रश्न के लिखित उत्तर
में कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि एक जुलाई, 2010 तक एफसीआई गोदाम में छह
करोड़ 86 लाख रुपये मूल्य के 11,708 टन अनाज खराब होने की रिपोर्ट प्राप्त
हुई है जिसमें 2,486 टन गेहूं, 9,141 टन चावल और 81 टन धान शामिल है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हापुड़, उरई और हरदुआगंज स्थिति एफसीआई
गोदामों में खाद्य भंडारण की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए खाद्य एवं
सार्वजनिक वितरण विभाग के एक दल को भेजा गया था और दल ने एफसीआई के
अधिकारियों की ओर से काम में लापरवाही पाई।
पवार ने कहा कि इस दल के रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है।