हरियाणा में बनेगा किसान आयोग

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने गुरुवार को
कृषि क्षेत्र की आय में आ रही गिरावट और किसानों की समस्याओं के लिए
जिम्मेदार कारकों की निगरानी करने के लिए प्रदेश में किसान आयोग का गठन
करने की घोषणा की है।

हुड्डा ने कहा कि कृषि आयोग किसानों की आय में गिरावट के कारणों का
विश्लेषण करेगा और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बाजार के मुताबिक फसलों में
विविधता बढ़ाने, प्रभावी नियामक और वित्तीय तंत्र विकसित करने,
मूल्य-संवर्धन और कृषि प्रसंस्करण के तरीकों पर सुझाव देगा।

उन्होंने कहा कि आयोग व्यवहारिक और अनुकूल फसलों, मछली एवं पशुपालन की
एकीकृत प्रणाली और कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्रों के बीच तालमेल बढ़ाने के
संबंध में भी सुझाव देगा। इस आयोग के अध्यक्ष पद्म भूषण पुरस्कार से
सम्मानित और प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक आर एस परोडा होंगे।

इनके अलावा वरिष्ठ नौकरशाह, हिसार में ‘हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय’
[एचएयू] के कुलपति और अन्य गैर आधिकारिक सदस्य इस आयोग में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *