नई दिल्ली। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने किसानों, खेतिहर मजदूरों और
छोटा मोटा कारोबार करने वाले उद्यमियों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने के लिए
बैंकों से छोटे शहरों और विशेषकर ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं का
विस्तार करने पर जोर दिया है।
मुखर्जी ने कहा है कि दूरदराज ग्रामीण इलाकों में सभी तक वित्तीय
सेवाएं पहुंचाने के लिए बैंकों को नवीन प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी
[आईटी] का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में आज भी
बैंकिंग सेवाओं की काफी कमी है। इस कमी को दूर किया जाना चाहिए। बैंकों को
बिजनेस कोरसपोंडेंट, मोबाइल बैंकिंग वैन, मोबाइल टेलीफोनी सर्विस और बिना
अधिशेष वाले खाते खोलकर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करानी
चाहिए।
मुखर्जी ने कहा कि देश की उच्च आर्थिक वृद्धि को बनाए रखने के लिए
सक्षम अर्थव्यवस्था जरूरी है और इसके लिए सर्वसमावेशी योजना को आगे बढ़ाया
जाना चाहिए। इसके लिए सभी तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना जरूरी है ताकि
ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में भी ऋण सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने
कहा कि वित्तीय सेवाओं का लाभ सभी तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में
सबसे महत्वपूर्ण है।