बेंगलूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा ने राज्यपाल
हंसराज भारद्वाज के साथ शुक्रवार को मुलाकात कर राज्य में अवैध खनन घोटाले
की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो [सीबीआई] से करवाए जाने के खिलाफ सरकार की
राय से अवगत कराया।
येद्दियुरप्पा के साथ राज्य के गृहमंत्री डा. वी एस आचार्या और कानून
तथा संसदीय मामलों के मंत्री एस सुरेश कुमार ने राज्यपाल के साथ राजभवन में
करीब 40 मिनट तक मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने मुलाकात के बाद कहा संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल के
साथ उनकी बैठक सौहार्दपूर्ण रही। मैंने उन्हें जारी गतिविधियों से अवगत
कराया। इसके अलावा लोकायुक्त की संस्था को और मजबूत करने के लिए उठाए गए
कदमों को बताया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की लोकायुक्त कर रहे हैं इसकी
सूचना राज्यपाल को दी गई। इससे पहले रेड्डी बंधुओं के मामले पर भारद्वाज ने
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के साथ
मुलाकात की थी।
येद्दियुरप्पा ने अवैध खनन के मामले की जांच सीबीआई से नहीं कराने पर
कहा कि अब यह ठीक नहीं है कि सीबीआई को यह मामला दिया जाए। यदि हम अब
करेंगे तो इससे जांच प्रक्रिया में और देरी होगी।
येद्दियुरप्पा ने कहा कि राज्यपाल ने मुझसे कहा कि कर्नाटक सबसे अच्छे
तरीके से प्रशासित होने वाले राज्यों में से एक है और पूरे देश की तुलना
में यहां पर स्थिति काफी अच्छी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बातचीत के दौरान
उन्होंने राज्यपाल को विधानमंडल में विपक्षी दलों के व्यवहार के बारे भी
बताया।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल अवैध खनन के मुद्दे पर सदन के दोनों सदनों
की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने बहस
में शामिल होने की बजाय पदयात्रा में जाने का फैसला किया है। यह अत्यंत
दुर्भाग्यपूर्ण, अलोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है।
गौरतलब है कि लाभ के पद धारण करने के आधार पर राज्यपाल ने बेल्लारी के
मंत्रियों जी जगन्नाथ रेड्डी, जी करूणाकरण रेड्डी और बी श्रीरमूलू के
विधानसभा सदस्यता खत्म करने संबंधी शिकायत को चुनाव आयोग के पास भेज दिया
है।