नई दिल्ली, जागरण संवाददाता:
पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढ़ने के बाद अब एक बार फिर लोगों की जेब
ढीली होने वाली है। दिल्ली में दूध की सप्लाई करने वाली कंपनी मदर डेयरी,
अमूल व पराग ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। दूध के बढे़ दाम
सोमवार से लागू हो जाएंगे।
आज से पराग, अमूल व मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध दो रुपये व टोंड एक
रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। साथ ही लोगों को मशीन से मिलने वाले टोंड
दूध के लिए एक रुपये अधिक देने होंगे। पहले फुलक्रीम दूध 30 रुपये
प्रतिलीटर बेचा जा रहा था, जो सोमवार से 32 रुपये प्रतिलीटर हो जाएगा, जबकि
पैकेट बंद टोंड दूध 23 रुपये की बजाय 24 रुपये प्रतिलीटर तथा मशीन से बेचा
जाने वाला टोंड दूध 22 की जगह 23 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।