बिहार में मध्याह्न भोजन से 32 बच्चे बीमार

समस्तीपुर [जागरण संवाददाता]। ताजपुर ब्लाक की आहर पंचायत के राजकीय
प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मध्याह्न भोजन से32 बच्चे बीमार हो गए।
भोजन की आपूर्ति नव प्रयास संस्था द्वारा की गई थी। बाद में की गई जांच में
भोजन में मरी छिपकली निकली।

बताया गया कि भोजन करते ही बच्चों को उल्टी होने लगी। पीड़ितों को इलाज
के लिए तत्काल स्थानीय जननायक कर्पूरी ठाकुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बच्चे खतरे से बाहर बताए गए हैं। घटना की खबर सुनते ही अभिभावक आक्रोशित हो
उठे और सैकड़ों की संख्या में एकजुट हो राष्ट्रीय राजमार्ग-28 को जाम कर
दिया। वे संस्था पर कार्रवाई करने ंऔर उसके भोजन आपूर्ति बंद करने की मांग
कर रहे थे। बीडीओ सत्येन्द्र कुमार शर्मा द्वारा संस्था पर कार्रवाई के
आश्वासन के बाद जाम हटा। बताया गया है कि पहले भी भोजन में मरे हुए
कीड़े-मकोड़े निकलते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *