नई दिल्ली। सरकार ने चीन से दूध और दुग्ध उत्पादों के आयात पर रोक छह
महीने के लिए और बढ़ा दी है। विदेश व्यापार विभाग के मुताबिक भारत में
पड़ोसी मुल्क से आयात होने वाले जिन उत्पादों पर रोक लगाई गई है उनमें
चॉकलेट और चॉकलेट उत्पाद, कैंडीज, मिठाइयां एवं दूध से तैयार खाद्य पदार्थ
शामिल हैं। वर्ष 2008 से ही चीन से दूध और दुग्ध उत्पादों के आयात पर
प्रतिबंध लगा हुआ है।
वाणिज्य मंत्रालय के अधीन आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय
[डीजीएफटी] ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। फिलहाल डीजीएफटी ने
प्रतिबंध की अवधि बढ़ाए जाने के कारणों के बारे में नहीं बताया है, लेकिन
सूत्रों के मुताबिक माना जाता है कि चीन के दूध में खतरनाक रसायन
‘मेलामाइन’ पाए जाने की आशंका के चलते प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई गई है।