पटना राज्य के सभी कृषि विज्ञान केन्द्र हाईटेक बनाये जायेंगे।
इन्हें एक माडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा, जहां जिले भर के
किसान आकर आदर्श खेती के नूमने देख सकेंगे। कृषि विज्ञान केन्द्रों पर अब
किसान बीज भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए हर केन्द्र पर बीज गोदाम बनाने
की योजना है। ये बातें मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के परियोजना
निदेशकों की बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त ए.के.सिन्हा ने कहीं। बैठक का
आयोजन बिहार कृषि प्रबंधन-प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान के तत्वावधान में
किया गया।
मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों से राज्य के
किसानों को जोड़ने की जरूरत है। वहां पर किसानों के हर समस्याओं का समाधान
होना चाहिए। आदर्श कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से ही तकनीक गांवों तक
पहुंच सकती है। विज्ञान केन्द्रों में हर अत्याधुनिक तकनीक की व्यवस्था की
जायेगी, जिसका लाभ किसान उठा सकते हैं। मौके पर संस्थान के निदेशक
डा.आर.के.सोहाने ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्रों को तकनीकी प्रसार
केन्द्र के रूप में विकसित करने की जरूरत है। डा.सोहाने ने कहा कि अब किसान
अनुदान पर कृषि विज्ञान केन्द्रों से बीज प्राप्त कर सकते हैं। जितने
अनुदान पर किसान दूसरी एजेंसियों से बीज प्राप्त करते हैं, उतने ही अनुदान
पर यहां से भी बीज प्राप्त कर सकते हैं।