पणजी। देश के जाने-माने उद्योगपति जमशेद गोदरेज ने कहा है कि अगर अगले
10 वर्षो तक सकल घरेलू उत्पाद [जीडीपी] की विकास दर 10 फीसदी रहे तो देश
में गरीबी कम करने में सहायता मिलेगी।
गोदरेज और बोयस मैनुफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध
निदेशक गोदरेज ने कहा कि 10 प्रतिशत की विकास दर देश में एक दशक के भीतर
गरीबी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गोवा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक के मौके पर
बातचीत में गोदरेज ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जब आय में वृद्धि नहीं की जाती तब देश के 50 से 60
करोड़ की गरीब आबादी की सहायता नहीं की जा सकती।
गोदरेज ने कहा कि औद्योगिक संरचनाओं, बिजली की स्थिति और कुशल कामगारों
की कमी को देखें तो देश की 15 फीसदी औद्योगिक विकास की दर कम लगती है।
यहां आम बैठक के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित गोदरेज ने कहा कि आज टिकाऊ
विकास के लिए स्वच्छ ऊर्जा महत्वपूर्ण आधार का स्थान ले रही है।