भुवनेश्वर। बलांगीर जिले में भूख से हुई मौत मामले की जांच के लिए
सुप्रीमकोर्ट द्वारा नियुक्त 3 सदस्यीय कमेटी उड़ीसा दौरे पर पहुंच गयी है।
यह कमेटी 22 तारीख तक यहां रहकर बलांगीर, केन्दुझर जिले का दौरा कर
परिस्थिति के बारे में जानकारी हासिल करेगी। यह कमेटी मुख्य रूप से खाद्य
सुरक्षा तथा सामाजिक योजना कार्य की जांच करेगी। एवं राज्य सरकार के साथ
चर्चा भी करेगी। सुप्रीमकोर्ट के कमिश्नर साजत हासन के नेतृत्व में यह
प्रतिनिधि दल यहां पहुंचा है। इसमें महिला व शिशु विकास मंत्रालय के युग्म
सचिव भास्कर सेठी तथा समीर पंडा सदस्य है। गौरतलब है कि बलांगीर जिले में
पिछले दो साल के अन्दर 50 से अधिक लोगों की भूख से मौत होने की बात विभिन्न
पत्रों में प्रकाशित हुई थी। झिंटूबरिआ परिवार के 5 सदस्य भूख से मर गए
थे। इस घटना की सच्चाई जानने के लिए तीन सदस्यीय दल आज उड़ीसा पहुंचा है।
सुप्रीमकोर्ट द्वारा नियुक्त 3 सदस्यीय कमेटी उड़ीसा दौरे पर पहुंच गयी है।
यह कमेटी 22 तारीख तक यहां रहकर बलांगीर, केन्दुझर जिले का दौरा कर
परिस्थिति के बारे में जानकारी हासिल करेगी। यह कमेटी मुख्य रूप से खाद्य
सुरक्षा तथा सामाजिक योजना कार्य की जांच करेगी। एवं राज्य सरकार के साथ
चर्चा भी करेगी। सुप्रीमकोर्ट के कमिश्नर साजत हासन के नेतृत्व में यह
प्रतिनिधि दल यहां पहुंचा है। इसमें महिला व शिशु विकास मंत्रालय के युग्म
सचिव भास्कर सेठी तथा समीर पंडा सदस्य है। गौरतलब है कि बलांगीर जिले में
पिछले दो साल के अन्दर 50 से अधिक लोगों की भूख से मौत होने की बात विभिन्न
पत्रों में प्रकाशित हुई थी। झिंटूबरिआ परिवार के 5 सदस्य भूख से मर गए
थे। इस घटना की सच्चाई जानने के लिए तीन सदस्यीय दल आज उड़ीसा पहुंचा है।