किसान-बागबान समृद्वि योजना में अव्वल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान बागबान समृद्धि योजना को कार्यांवित करने में
बिलासपुर जिले ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी डीसी
नंदिता गुप्ता ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग के
कार्यक्रम में दी।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष जिले ने इस योजना के तहत ४७३ पॉलीहाउस का
निर्माण करवाया है। इसमें किसानों को तीन करोड़ १२ लाख की सबसीडी दी गई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत जिले के किसानों का
खरीफ की फसल को हुए नुकसान का 85 लाख बैंकों में पहुंच गया है। उन्होंने
किसानों से आग्रह किया है कि वह इस योजना का लाभ उठाए। इस बार मक्की का
१४२९ क्विंटल मक्की का हाईब्रीड बीज, बाजरा ७१.४० क्विंटल, चरी ५३०
क्विंटल, भिडी ७.२५ क्ंिवटल, फ्रांसबीन ७.५० क्विंटल, टमाटर का १३ किलो व
अन्य सब्जियों के २५० किलो के बीज ५० प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध
करवाया गया है। कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कुलभूषण ठाकुर भी
उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *