पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद
गांवों में रात बिताने पहुंच रहे अधिकारियों को अब जनता की समस्याओं का
अहसास हो रहा है। अधिकारी भी मान रहे गांवों में समस्यायें हैं और इनके
तत्काल समाधान के लिए कदम उठाये जाने की जरूरत है।
पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता जीसी पाण्डे सरकारी जनता के द्वार
कार्यक्रम के तहत रात बिताने विकास खण्ड मूनाकोट के सुदूरवर्ती गांव
कटियानी पहुंचे। उन्होंने कटियानी और आस-पास के गांवों की समस्यायें देखी।
गांव की नौ बस्तियों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। बस्तियों के
लिए बनाई गयी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त पड़ी है। गांव में सबसे बड़ी समस्या
लो बोल्टेज की है। लो- बोल्टेज के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी उठानी
पड़ रही है। रात में बल्बों से नाममात्र की रोशनी हो रही है। क्षेत्र में
चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत तीन तोकों में
विद्युतीकरण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे इन तोकों में रहने
वाले लोग आज भी अंधेरे में ही रात बिता रहे हैं। कटियानी गांव पहुंचने के
लिए ग्रामीण को नौ किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। क्षेत्र के
लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क प्रस्तावित है,लेकिन
सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। क्षेत्र के विद्यालय में विज्ञान और
अंग्रेजी पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं। अधिशासी अभियंता ने क्षेत्र की
समस्याओं को सूचीबद्ध कर जिलाधिकारी को सौंप दिया है।
अधिकारियों द्वारा खुद गांव पहुंचकर समस्याओं को देखने के बाद ग्रामीणों में इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की उम्मीद जगी है।