समालखा, संवाद सहयोगी : श्रम विभाग की टीमों
ने शहर में छापामारी कर आधा दर्जन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया और दुकानों
व ढाबों के मालिकों को बाल श्रमिकों को काम पर नहीं रखने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को दिल्ली से चंडीगढ़ जाते समय संयुक्त
श्रम आयुक्त की टीम ने रेलवे रोड, जीटी रोड, चुलकाना रोड पर स्थित दुकानों
और ढाबों पर छापा मारा। टीम ने वहां काम कर रहे करीब आधा दर्जन बाल
श्रमिकों को मुक्त किया। वहीं शाम को स्थानीय श्रम विभाग की टीम ने दोबारा
छापे की कार्रवाई को अंजाम देते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों
को 14 वर्ष से कम आयु के श्रमिकों काम पर नहीं रखने के निर्देश दिए। मालूम
हो कि गत दिनों एसडीएम मांगेराम ढुल ने माता पुली स्थित एक दुकान पर छापा
मारकर दो बाल श्रमिक पकड़े थे। जिनका मेडिकल करवाकर जांच के लिए भेजा गया
है।