जोधपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की दुकानों पर अब
उपभोक्ताओं को सस्ती दर 13 रुपए किलो से चावल दिए जाएगें। वर्तमान में
बाजार में चावल 20 से 60 रुपए किलो तक मिल रहे है।
जिला रसद
विभाग ने राशन की दुकानों के जरिए उपभोक्ताओं को चावल देने के लिए एक हजार
क्विंटल चावल मंगवाया है। रसद अधिकारी वीपीसिंह के अनुसार 15 से 21 जून के
बीच एक सप्ताह तक खुलने वाली दुकानों के समय में आटा,दाल, गेहूं व केरासीन
के साथ चावल भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाए जाएगें। चावल बीपीएल,एपीएल व
अन्य श्रेणी के लोगों को भी दिया जा सकेगा।