सरेनी-रायबरेली। महज ट्रक का साउंड और
मोबाइल चुराने के आरोप में दलितों के सिर मुड़वाने वाले आरोपियों पर रविवार
की रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। नामजद आरोपियों में से चार को पुलिस
ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार हैं। गांव में बवाल को देखते
हुए कई थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ
गैंगेस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
गौरतलब है कि सरेनी थाना क्षेत्र के सैदापुर निवासी लाल बहादुर उर्फ
बलबीर सिंह ने लछमनिया का पुरवा गांव के रहने वाले अजय पुत्र मुन्ना ,
रवीशंकर पुत्र जागेश्वर (14 वर्ष) पर ट्रक का साउंड और मोबाइल चोरी करने
का आरोप लगाया था। इसके बाद उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर भूपगंज बाजार
स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री के पास दोनों दलितों के न सिर्फ सिर मुड़वा
दिए, बल्कि जूतों की माला पहनाकर भी घुमाया।
देर रात रवीशंकर की तहरीर पर पुलिस ने लाल बहादुर, रामशरण, शिवम सिंह
निवासी सैदापुर, प्रभात साहू, हनोमान नाई निवासी भूपगंज बाजार के खिलाफ
147, 323, 504, 352, 506 आईपीसी और एससी एसटीएक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत
रिपोर्ट दर्ज की है। एसपी अजय मोहन शर्मा ने बताया कि लाल बहादुर, शिवम
सिंह, हनोमान नाई, रामशरण को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि
सरेनी, लालगंज, खीरों समेत कई थानों की पुलिस गांव में तैनात की गई है।
सीओ लालगंज राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि दलितों का सिर मुड़वाने वालों
पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी।