बुधवार को शांत हो गया। पावटा स्थित दुकानों से काश्तकारों की खासी भीड़
रही तो आस-पास में पुलिस का भी सख्त पहरा रहा। दुकानों सहित आसपास में
पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस तैनात है और एडीएम सिटी स्नेहलता पंवार
सहित पुलिस के अधिकारी बराबर निगरानी रखे हुए है।
सरकारी दुकानों
पर बीज नहीं मिलने और निजी दुकानों पर बीजों के ऊंचे दामों से आक्रोशित
सैंकड़ों की संख्या में जोधपुर आए काश्तकारों ने पावटा चौराहा जाम कर दिया
था। करीब चार घंटे तक चौराहे पर हंगामा चलता रहा और यातायात भी बाधित रहा।
आखिरकार पुलिस एवं काश्तकारों में विवाद बढ़ गया। पथराव एवं लाठीचार्ज तक
की नौबत आ गई।
इसको देखते बुधवार सुबह से ही पावटा क्षेत्र
की खाद-बीज की दुकानों पर अतिरिक्त पुलिस पर तैनात कर दिया गया।
काश्तकारों को लाइन में खड़े रखने एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रेफिक
पुलिस के जवानों को लगाया गया। वहीं, दुकान के दरवाजे एवं आस-पास में
पुलिसकर्मियोंकी ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर तक पुलिस पहरे में बीजों की
बिक्री का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था।