भुवनेश्वर। वर्ष 2009 खरीफ फसल बीमा के लिए
उड़ीसा स्टेट को-आपरेटिव बैंक को भारतीय कृषि बीमा कंपनी की ओर से 46.9
करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया गया है। सचिवालय में मुख्यमंत्री नवीन
पटनायक की उपस्थिति में संपृक्त चेक बीमा कंपनी की ओर से बैंक को प्रदान
किया गया।
गौरतलब है कि 2009 खरीफ ऋतु में राज्य के 10 लाख किसानों ने बीमा
कराया था। जिसमें से फसल नष्ट होने के चलते लगभग 1 लाख किसानों को भारी
नुकसान हुआ था। संपृक्त राशि इन किसानों में बीमा के तौर पर प्रदान किया
जाएगा। इसमें राज्य के 11 जिला अन्तर्गत 32 ब्लाक के किसान शामिल है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अधीन भारतीय कृषि बीमा कंपनी
की ओर से यह कार्यकारी किया जा रहा है। बीमा कंपनी के अध्यक्ष तथा परिचालन
निदेशक एम.प्रसाद ने इस अवसर पर सूचना देते हुए कहा कि इस योजना में सभी
कार्य बैंक के जरिए ही किया जा रहा है। प्रीमियम ग्रहण करने से लेकर बीमा
राशि प्रदान करने तक सभी कार्य किसानों के बैंक एकाउण्ट के जरिए किया जा
रहा है। इस हेतु संपृक्त योजना में स्वच्छता बरकरार रखी जा सकती है।
संपृक्त योजना उड़ीसा में 1999-2000 से शुरू की गयी है। एवं अब तक लगभग 1
करोड़ किसान इस योजना में शामिल किए गए है। 17 लाख से अधिक किसान 536 करोड़
रुपये की बीमा राशि पा चुके है। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री दामोदर
राउत, मुख्यमंत्री मंत्री के प्रमुख सचिव विजय पटनायक, कृषि सचिव
यूपी.सिंह, को-आपरेटिव रेजिस्ट्रार बी.बी.महापात्र एवं उड़ीसा राज्य समवाय
बैंक परिचालना निदेशक टी.के.बण्डा प्रमुख रुप से उपस्थित थे।