मध्याह्न भोजन के नाम पर लाखों का घोटाला

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश में
मध्याह्न भोजन के नाम पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
करने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कैप्टन जयपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को
लिखे एक पत्र में कहा कि राज्य सरकार ने भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के
समस्त विद्यालयों में एक मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है।
प्रदेश की शासकीय शिक्षण संस्थाओं के साथ ही निजी शिक्षण संस्थाओं में
अवकाश है। इसलिए शहरी एवं ग्रामीण शिक्षण संस्थाएं दो माह के लिए बंद हैं
तथा बच्चे एक मई से शिक्षण संस्थाओं में नहीं पहुंच रहे हैं।

सिंह ने कहा कि अवकाश घोषित होने के बावजूद स्व सहायता समूह को आदेश
दिया गया है कि छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन 9 बजे मध्याह्न भोजन प्रदान
किया जाए।

उन्होंने कहा कि जब विद्यालयों में अवकाश है तो यह मध्याह्न भोजन
किन्हें परोसा जा रहा है और प्रधान अध्यापकों पर इसे प्रमाणित करवाने के
लिए दबाव क्यों डाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गत एक मई से यह सिलसिला क्यों और कैसे चल रहा है। यह जांच का विषय है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रीष्मावकाश के कारण मध्याह्न भोजन पर
एक पैसा भी खर्च नहीं हो रहा है तो फिर यह पैसा जा कहां रहा है।

उन्होंने मांग की कि इस समूचे प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच
कराकर दोषी भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर लाखों रुपयों के
घोटाले को रोकने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *