देहरादून। केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य
में खाद्यान्न की जरूरतों को देखते हुए 13 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त गेहूं
देने का फैसला किया है।
राज्य के खाद्य मंत्री दिवाकर भट्ट ने आज यहां बताया कि प्रदेश की
जनता खाद्यान्न की समस्या को लेकर लगातार जूझ रही है और अभी भी राज्य को
11 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त गेहूं की जरूरत है। राज्य को अभी आंशिक सफलता
मिली है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित कोटे के अनुसार राज्य को अभी भी कुल मिलाकर 32 हजार मीट्रिक टन अनाज की जरूरत है।
भट्ट ने कहा कि राज्य को 13 हजार मीट्रिक टन गेहूं देने के लिए
निर्देश जारी कर दिया गया है। राज्य को 24 हजार मीट्रिक टन चावल की जरूरत
है, लेकिन वर्तमान में मात्र 18 हजार मीट्रिक टन चावल ही मिल पा रहा है।