भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर संभाग में इस वर्ष खरीफ फसलों के लिए किसानों को 180 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए जाएंगे।
राज्य के कृषि उत्पादन आयुक्त एम.के. राय ने यहां आयोजित अधिकारियों
की बैठक में बताया कि प्रदेश में एक जुलाई 2010 से किसानों के खेतों की
उत्पादन क्षमता की जांच के लिए एक नई योजना प्रारंभ की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रत्येक ग्राम के
10-10 किसानों के खेतों की मिट्टी प्रयोगशालाओं में भेजकर उर्वरकों की
जांच की जाएगी। जांच के आधार पर किसानों को उचित सलाह दी जाएगी।
प्रमुख सचिव कृषि एवं सहकारिता एम.एम. उपाध्याय ने अधिकारियों को
निर्देश दिए कि वे फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए किसानों से जुड़ी
जानकारी सही तरीके से प्रपत्रों में तैयार करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से बकाया ऋण
राशि 30 जून तक जमा करवा लिए जाएं। उन्होंने बताया कि कृषकों को मिलने
वाला अनुदान अब सीधे उनके खातों में जमा किया जाएगा।