पांच महीने में 73 अमेरिकी बैंक डूबे

न्यूयार्क।
बैंकिंग क्षेत्र पर वित्तीय संकट का असर जारी रहने के बीच अमेरिका में
प्रत्येक महीने औसतन 14 बैंक असफल हो रहे हैं। वहीं साथ ही ऐसे बैंक जिनके
धराशाई होने की संभावना बनी हुई है, का आंकड़ा बढ़कर 775 पर पहुंच गया है।

फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन [एफडीआईसी] ने संकेत दिया है कि
अमेरिकी बैंकों का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है। एफडीआईसी ने हाल में
चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और अमेरिकी बैंक धराशाई हो सकते हैं।
इस साल अब तक धराशाई हुए बैंकों की संख्या 73 पर पहुंच गई है। इनमें
ज्यादातर लघु और मध्यम आकार के बैंक हैं। इस हिसाब से 2010 में हर माह
औसतन 14 अमेरिकी बैंक धराशाई हुए हैं।

इस बीच, अमेरिका में संकट वाले बैंकों का आंकड़ा 775 पर पहुंच गया है।
यह पिछले 17 साल का सबसे ऊंचा स्तर है। 2009 के अंत तक संकट वाले बैंकों
की संख्या 702 थी। अकेले मई माह में नौ अमेरिकी बैंक असफल हुए।

एफडीआईसी के अनुसार, 2010 की पहली तिमाही में 41 बैंकों पर ताला जड़ा
है। अप्रैल माह में 23 अमेरिकी बैंक बंद हुए थे। यह इस साल किसी एक माह का
सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *