मजदूरी भुगतान के लिए बीएओ को बनाया बंधक

हसनपुरा/सिसवन (सिवान)। मनरेगा श्रमिकों की
बकाया मजदूरी का भुगतान न किए जाने तथा कूपनों की स्वीकृति के बावजूद राशन
और किरासन न देने से आक्रोशित खेमस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्वाह्न
हसनपुरा प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) एके राम समेत
चार कर्मियों को बंधक बना प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी। स्थानीय
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खेमस कार्यकर्ताओं ने कर्मियों को मुक्त किया।

पूर्व निर्धारित घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम के तहत दर्जनों खेमस
कार्यकर्ता घुघली प्रसाद के नेतृत्व में लगभग 11 बजे प्रखंड कार्यालय
पहुंचे। कार्यकर्ताओं के तीखे तेवर देख बीडीओ बीबी निराला समेत अन्य
प्रखंड कर्मी भागने लगे। तभी उन्होंने बीएओ, प्रधान सहायक एलबी राम, लिपिक
रवि प्रकाश, मो. शमीम को पकड़ कमरे में बंद कर दिया व अपनी समस्याओं के
समाधान की मांग को ले प्रदर्शन करने लगे। मामले की सूचना पाकर एमएच नगर
थाना प्रभारी अशोक राय प्रखंड मुख्यालय पहुंच बंधक बने कर्मियों को मुक्त
कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *