बदायूं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने एक
वर्ष में वृहद एवं अर्द्घलोक अदालतें लगाकर 6, 947 मुकदमों को निस्तारित
कर 14,55,635 रुपये अर्थदण्ड वसूल किया है।
गौरतलब है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/ सिविल जज सीनियर
डिवीजन चित्रा शर्मा के संचालन में विगत एक वर्ष में विभिन्न वृहद एवं
अर्द्धलोक अदालतें जनपद में लगाई गई। जिनमें 6947 मुकदमों को निस्तारित
किया गया। जिससे चौदह लाख 55 हजार 635 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इन
लोक अदालतों के माध्यम से विभिन्न वगरें के छह हजार से अधिक व्यक्ति
लाभान्वित किये गये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश की
अध्यक्षता विधिक साक्षरता शिविर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाकर जन
सामान्य को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया है।
विगत वर्ष में जनपद में लगी विभिन्न लोक अदालतों में 6,947 मुकदमों को
निस्तारित किया गया। जिसमें से अकेले मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट
सुरेन्द्र मोहन सहाय ने 3,263 मुकदमे निस्तारित करके रिकार्ड बनाया है।
इसके अतिरिक्त वर्ष में जिला कारागार में लगाई गई विशेष लोक अदालतों में
उन्होंने 276 मुकदमों को निस्तारित किया। साथ ही उन्होंने 176 बन्दियों की
रिहाई के आदेश भी किये, जिसमें 1,40,900 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
श्री सहाय ने लगभग सभी लोक अदालतों में सर्वाधिक मुकदमे निस्तारित किये।