प्रणाली के तहत मिलने वाले गेहूं की मात्रा में कटौती कर दी गई है। अब
प्रत्येक बीपीएल परिवार को पहले की अपेक्षा पांच किलो व पूर्व के अंत्योदय
चयनित परिवार को दस किलो गेहूं कम मिलेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत
यह नई व्यवस्था 10 मई से लागू हो रही है।
हालांकि नई व्यवस्था से बीपीएल परिवारों को पहले की अपेक्षा गेहूं सस्ती दर
पर मिलेगा।
बीपीएल परिवारों को प्रति राशन कार्ड 30 किलो गेहूं 4 रुपए 70 पैसे प्रति
किलो की दर से मिलता रहा है, जबकि अंत्योदय चयनित परिवार को दो रुपए प्रति
किलो की दर से 35 किलो गेहूं दिए जाने का प्रावधान था।
नई व्यवस्था में इन परिवारों (बीपीएल व स्टेट बीपीएल परिवारों)को 10 मई से
25 किलो गेहूं दो रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाएगा। अब अंत्योदय चयनित
परिवारों को स्टेट बीपीएल व बीपीएल की 2003 की सूची में शामिल कर लिया गया
है।
आज से मिलेंगे राशन कार्ड के फार्म
अलवर & जिले के बीपीएल व स्टेट बीपीएल परिवारों के नए राशनकार्ड बनाने
के लिए 4 मई से आवेदन ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मिलेंगे। इसके आवेदन 7
मई तक जमा होंगे। नए राशन कार्ड 11 से 13 मई के बीच वितरित कर दिए जाएंगे।
ये राशन कार्ड उन्हीं परिवारों के बनाए जाएंगे जो बीपीएल-2002 या स्टेट
बीपीएल की सूची में शामिल हैं। राशन कार्ड का फार्म एक रुपए में मिलेगा।
परिवार के मुखिया को आवेदन पर एक फोटो चस्पा करना होगा। दो फोटो आवेदन के
साथ जमा करवाने होंगे। बीपीएल की सूची-2002 के अनुसार जिले के शहरी
क्षेत्र (भिवाड़ी के अलावा) में 14180 बीपीएल परिवार हैं। ग्रामीण क्षेत्र
(भिवाड़ी नगरपालिका क्षेत्र सहित) में 63932 बीपीएल व 29546 स्टेट बीपीएल
परिवार हैं।
दो रंगों के होंगे राशन कार्ड
बीपीएल व स्टेट बीपीएल परिवार के राशन कार्ड दोहरे रंग में होंगे। बीपीएल
के राशन कार्ड का रंग गुलाबी व हरा होगा, जबकि स्टेट बीपीएल का राशन कार्ड
हरा व सफेद होगा। वर्तमान में अंत्योदय चयनित परिवार का राशन कार्ड पीले व
बीपीएल परिवार का राशन-कार्ड गुलाबी रंग का है।
ञ्चनई व्यवस्था के अनुसार बीपीएल व स्टेट बीपीएल परिवार को प्रति राशन
कार्ड पर 25 किलो गेहूं 2 रुपए प्रति किलो की दर से वितरित किया जाएगा।ज्ज्
ओपी चौहान, डीएसओ
पंस में होंगी कार्यशालाएं
अलवर & बीपीएल व राज्य बीपीएल परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के
तहत 2 रुपए किलो गेहूं वितरण को लेकर 9 व 10 मई को पंचायत समिति
मुख्यालयों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन कार्यशालाओं में सरपंच,
वार्ड पंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य, सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष
व सदस्य उचित मूल्य दुकानदार, ग्राम सेवक, पटवारी व वे कर्मचारी शामिल
होंगे जिनकी ड्यूटी उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण (हर माह की 15 से 21
तारीख तक) के लिए लगाई गई है। रसद विभाग के अनुसार कार्यशाला में गेहूं
वितरण की व्यवस्था और इसकी मॉनिटरिंग को लेकर कर्मचारियों व जनप्रतिनधियों
को जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में बीपीएल-2002 की
सूची के अनुसार पूर्व में ही राशनकार्ड जारी होचुके हैं।