नहीं होंगी प्लास्टिक थैलियां बैन

नयी दिल्ली : सरकार
ने प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को नामंजूर करते
हुये आज कहा कि वह लोगों को प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल नहीं करने के
लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से आर्थिक प्रोत्साहन देने संबंधी उपाय
लागू करने पर विचार कर रही है. पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री जयराम रमेश
ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि मौजूदा स्थिति में पूरे देश
में प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना उचित नहीं होगा
, लेकिन सरकार इन प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने, इनके समुचित संग्रहण तथा  इनके
समुचित निबटारे के लिये के लिये कारगर उपाय कर रही है. उन्होंने कहा कि
प्लास्टिक थैलियां अपने आप में स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक नहीं हैं
बशर्ते उन्हें इधर-उधर नहीं फ़ेंका जाये और इस्तेमाल के बाद पर्यावरण
अनुकूल तरीके से नष्ट्र कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों
ने राज्य स्तर पर इन थैलियों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है. इसके
अलावा तिरूपति
, वैष्णव देवी, द्वारका और सबरीमलय जैसे धार्मिक स्थानों पर भी प्लास्टिक थैलियों पर प्रतिबंध है, लेकिन पूरे देश में सभी तरह की प्लास्टिक थैलियों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध अत्यंत कठोर कदम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *