शहरी सरहद से निकल गाव में जमाया पाव

वाराणसी।
दस लाख का सालाना पैकेज और उच्च पद। युवा मन इस लुभावने प्रस्ताव पर मचल
सकता था लेकिन अपना देश, अपनी बिरासत किसी से कम थोड़े होती है। सोच में
धवलता हो, नीयत में ईमानदारी हो और लगन कूट-कूटकर भरी पड़ी हो तो जाने
कितने ऐसे पैकेजों से आगे निकला जा सकता है।

धवलप्रकाश की यही सोच उन्हें अपनी माटी से जोड़े रही और सफलता के सोपान
हासिल करती रही। कोई चौबीस साल के हैं धवल। मलदहिया क्षेत्र में उनका
निवास है। वर्ष 2009 में दिल्ली के पर्ल एकेडमी आफ फैशन में रिटेल
मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद टेक्सटाइल का रिटेल बिजनेस शुरू किया।
बाईंग बिहैवियर आफ यंग रूरल कंज्यूमर पर अध्ययन करने के बाद बहुत जल्द ही
रिटेल चेन को मलदहिया से आगे बढ़ाने व छोटे नगरों, ग्रामीण परिवेश और
कस्बाई इलाकों तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। कम समय में ही मुगलसराय व
जौनपुर जैसे स्थानों पर रेमंड जैसे प्रमुख ब्राड के शाप खोलकर जोखिम उठाने
का साहस किया। अजमेर के मेयो कालेज से स्कूलिंग, मुंबई के एचआर कालेज से
स्नातक, एलडीटी यूनिवर्सिटी ऑफ नागोल्ड जर्मनी से यूरोपियन रिटेल में
डिप्लोमा व थाणे स्थित रेमंड लिमिटेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले धवल
ने कंबलघर लाइफ स्टाइल व कंबलघर रिटेल नाम से फर्म बनाया। उनका उद्देश्य
नई फर्मो को आगे बढ़ाना और उसे स्वतंत्र शाप में तब्दील करना है।

अपने पिता सत्यप्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में काम सीखनेवाले धवल का
कहना है कि ग्राहकों की मनोवृत्ति बदल रही है। युवाओं का ध्यान अब
कस्टोमाइज टेलरिंग की ओर है।

कपड़ों की फिटिंग पर विशेष जोर है, इसलिए हमने टेलरिंग टीम बनाई है जो
युवाओं की पसंद के अनुसार कपड़े तैयार करती है। उनकी भावी योजना डिजाइनिंग
स्टूडियो बनाने की है जहा डिजाइनिंग से स्टिचिंग का काम किया जाएगा। इसके
जरिए एक्सपेंसिव फैब्रिक उपलब्ध कराया जाएगा ताकि लोगों को इसके लिए बाहर
न जाना पड़े। कहा कि कपड़े से पहचान बनती है। लोग कुछ हटकर कपड़ा पहनना चाहते
हैं। पहले प्लेन कपड़ों का चलन था। अब यूनिक कपड़ों की डिमाड है। उनका मानना
है कि इस शहर में काम करने के अवसर बढ़े हैं। यहा कई मल्टीनेशनल कंपनियां
काम कर रही हैं। बाहरी कंपनियों को यहा लाने का प्रयास अधिक होना चाहिए।
उनका यह भी कहना है कि माता-पिता अपने बच्चों को ऐसा संस्कार दें जिससे वे
सामाजिक मूल्यों से जुड़े रहें।

गौरतलब है कि पर्ल एकेडमी की ओर से धवल को रिटेल मैनेजमेंट में बेस्ट एकेडमी आफ परफारमेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *