नई दिल्ली। एक अध्ययन के मुताबिक वर्ष 2009 में भारत में सात करोड़ 10 लाख लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया।
यह अध्ययन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया और मार्केटिंग
रिसर्च फर्म आईएमआरबी ने मिल कर किया था। दोनों की ओर से जारी संयुक्त
रिपोर्ट [इंटरनेट इंडिया] के मुताबिक पिछले साल 7.1 करोड़ लोगों ने देश में
इंटरनेट इस्तेमाल करने का दावा किया।
छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की
संख्या बढ़ने की वजह से देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या
में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। गौरतलब है कि देश में नियमित रूप से इंटनेट
इस्तेमाल करनेवालों की संख्या भी बढ़ कर 5.2 करोड़ हो गई है। इस संख्या में
भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।