नक्सलवाद पहला ‘शत्रु’ : चिदंबरम

चेन्नई. केन्द्रीय
गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने नक्सलवाद को देश का ‘पहला दुश्मन’ करार देते
हुए कहा है कि अगले दो-तीन साल में इस बुराई को जड़ से खत्म हो जाएगा।
चिदम्बरम ने कहा कि पिछले करीब 12 वर्षो से इस समस्या से ठीक ढंग से निपटा
नहीं गया है। यही वजह है कि नक्सलवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है।

गृहमंत्री
ने कल रात उपनगरीय अवादी इलाके में आयोजित एक जनसभा में कहा कि नक्सलवाद
देश का अव्वल दर्जे का दुश्मन है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में
रक्षा मद पर भारी आवंटन किया जाना हमारी मजबूरी है क्योंकि पाकिस्तान और
चीन के भारत के साथ ‘शत्रु’ जैसा बर्ताव करने के मद्देनजर ऐसा करना जरूरी
है।

चिदम्बरम ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को प्रशिक्षित करके
उन्हें भारत में दाखिल कराने की फिराक में है। साथ ही वह मुल्क में
हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच फूट डालने की कोशिश भी कर रहा है। हम जब भी
पाकिस्तान से बात करना चाहते हैं, हमें आतंकवाद पर ही बातचीत करनी होती
है, लेकिन उस मुल्क को यह बात रास नहीं आती। गृहमंत्री ने कहा कि
पाकिस्तान आतंकवाद और सभी आतंकवादी गतिविधियों का केन्द्र है। चाहे
अफगानिस्तान हो या अमेरिका, सभी जगह पाकिस्तान का दखल देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *