जागरण कार्यालय, नैनीताल: राज्य का पहला
सामुदायिक रेडियो ‘कुमाऊं वाणी’ ने गुरुवार से विधिवत काम करना शुरू कर
दिया है। राज्यपाल मारग्रेट आल्वा ने लेटीबुंगा स्थित द एनर्जी एंड
रिसोर्सेज इंस्टीटयूट में आयोजित एक समारोह में रेडियो स्टेशन का उद्घाटन
किया। रेडियो स्टेशन सूपी में स्थापित किया गया है।
टेरी के मुख्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल
श्रीमती आल्वा ने कहा कि देश व दुनिया में भले ही टेलीविजन का डंका बज रहा
हो, लेकिन दूरस्थ व पिछड़े इलाकों में आज भी रेडियो सूचना का सशक्त माध्यम
है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अभिलाक्ष लेखी ने कहा
वर्ष 2006 से सामुदायिक रेडियो का देश भर में दायरा बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया देश में 52 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों ने काम करना शुरू कर
दिया है। कृषि विज्ञान केंद्रों व शैक्षिक तथा गैर सरकारी संस्थानों को भी
इससे जोड़ा जा रहा है।
न्यूयार्क से दूरभाष पर समारोह का संबोधित करते हुए टेरी के महानिदेशक
व नोबल पुरस्कार विजेता डा.आरके पचौरी ने कहा सूचना एवं ज्ञान का विस्तार
विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा संस्था द्वारा कम्यूनिटी रेडियो
के माध्यम से वर्तमान व भावी पीढ़ी को लाभ पहुंचाने की पहल आरंभ की गई है।
समारोह को टेरी की निदेशक अन्नपूर्णा वांचेश्वरी तथा पंतनगर विवि के
कुलपति डा. बीएस बिष्ट ने भी संबोधित किया। संचालन तुलसी मेहता ने किया।