लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज
आरोप लगाया कि राज्य के 38 जिलों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण
रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में दो सौ करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मनरेगा निगरानी समिति के अघ्यक्ष संजय
दीक्षित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र सरकार की यह योजना
इस राज्य में भ्रष्टाचार की शिकार हुई है। गांवों में विकास का काम कराने
के लिए केन्द्र सरकार की ओर से भेजी गई राशि से खिलौने और आलमारी खरीदीं
गई और कैलेंडर छपवाये गए।
उन्होंने कहा कि गोंडा,बलरामपुर,चित्नकूट,महोबा,कानपुर
देहात,सिद्धार्थनगर,उन्नाव.बांदा,कुशीनगर,महराजगंज,औरय्या और सीतापुर समेत
38 जिलों में दो सौ करोड़ रूपए का घपला किया गया। राज्य सरकार ने ऐसी
एजेंसी को काम सौंपा जिनका नाम पहले से ही काली सूची में दर्ज है उन्होंने
आरोप लगाया कि अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य सरकार इस भ्रष्टाचार को
अजांम दे रही है।