साक्षरता दर वाले 356 जिलों में डोर टू डोर सर्वे के लिए तैयारियां तेज हो
गई है। इस दिशा में राजस्थान में कोटा को छोड़कर संपूर्ण राज्य में पंचायत
स्तर पर शिक्षकों द्वारा सर्वे कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर आनंद
कुमार ने बताया कि साक्षर भारत मिशन 2012 के क्रियान्विति के लिए प्रत्येक
जिला कलेक्टर स्तर पर जिला निष्पादक समिति का गठन किया गया है। इसमें
समस्त उपखंड अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रमुख
अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक, महिला एवं बाल
विकास विभाग, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव के रूप
में मनोनित किया गया। उदयपुर जिले में डोर टू डोर सर्वे करे वाले वाले
1487 शिक्षक 14 जून को प्रशिक्षण लेंगे। उदयपुर जिले की 467 पंचायतों में
सर्वे कार्य होगा।
लोक शिक्षा केंद्रों की स्थापना :
कलेक्टर
कें अनुसार योजना के तहत निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान के
जयपुर मुख्यालय के निर्देशानुसार 5 हजार की आबादी वाली पंचायत क्षेत्र में
दो लोक शिक्षा केंद्र की स्थापना की जाएगी।