फिरोजपुर -आठ साल पहले बेची खेती की जमीन की
25 लाख की बकाया राशि न मिलने के चलते यहां के गांव गांव न्यू सतिये वाले
के त्रिलोचन सिंह नामक एक किसान ने आत्मदाह कर लिया।
खुद को आग लगाने की घटना सोमवार की है। मंगलवार को पीड़ित किसान की
अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में थाना सदर पुलिस ने मरने से पहले
त्रिलोचन सिंह पुत्र उजागर सिंह के बयान पर मोगा के रहने वाले दो भाइयों
सुरजन सिंह व बलकार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
थाना सदर प्रभारी सर्बजीत सिंह ने आज यहां बताया कि मरने से पहले सिविल
अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे त्रिलोचन सिंह ने बयान दिया था
कि वह वर्ष 2002 के दौरान मोगा के गांव इज्जत वाला में रहता था और उस समय
उसने गांव के रहने वाले रवैल सिंह नामक व्यक्ति के पुत्रों सुरजन सिंह व
बलकार सिंह को अपनी जमीन बेची थी । बयानकर्ता ने पुलिस को बताया कि उस समय
बेची जमीन की बनती राशि में से 25 लाख रुपये उक्त भाइयों ने कुछ समय के
बाद देने का वायदा किया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों भाइयों ने बकाया राशि
देने में आनाकानी शुरू कर दी । पैसे लेने के लिए वह अपने भाई जगीर सिंह के
साथ कई बार उनके पास गया, लेकिन खोखले आश्वासन ही मिलते रहे।
इस दौरान वह फिरोजपुर के गांव न्यू सतिये वाले में आकर रहने लगा। इस
बीच भी उसने जमीन खरीदने वालों से कई बार संपर्क किया, लेकिन कुछ नहीं
मिला। वर्तमान में उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, लेकिन बेची जमीन का बकाया
न मिलने से परेशान होकर सोमवार को उसने अपने घर में खुद पर पेट्रोल छिड़क
कर आग लगा ली। मृतक के बयान पर सुरजन सिंह व बलकार सिंह के खिलाफ भादंसं
की धारा 306 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।