ग्रेटर नोएडा, संवाददाता : देश की आर्थिक
तरक्की में छोटे व मझोले उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए उन्हें
अधिक प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। सरकार ने इसके लिए कई योजनाएं भी
चला रखी हैं। इसका उद्यमियों को लाभ उठाना चाहिए। यदि उद्यमी राष्ट्रीय
लघु उद्योग के माध्यम से अपना उद्यम लगाएंगे तो उन्हें ऋण लेने में ज्यादा
दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही ब्याज दर भी कम होगी।
यह बातें बुधवार को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के मैनेजर वीरेंद्र
कुमार ने कही। वह कासना औद्योगिक क्षेत्र में लघु, मध्यम और सूक्ष्म
उद्योगों के लिए प्रोत्साहन एवं तकनीकी विषय पर आयोजित कार्यशाला में
उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को रेटिंग करानी चाहिए। इससे उन्हें कई
फायदे होंगे। कम दरों पर ब्याज मिल सकेगा। साथ ही विदेशी खरीददार से
व्यापार करना भी आसान हो जाएगा। केके गोयल ने उद्यमियों को सुझाव दिया कि
वह उद्यमिता क्लब का सदस्य बने। इससे उन्हें अपनी गुणवत्ता सुधारने,
उत्पाद के दाम निर्धारण करने में मदद मिलेगी। साथ ही विदेश में होने वाली
प्रदर्शनी में उत्पाद को प्रदर्शित करने में सरकारी सहयोग भी मिलेगा।
उन्होंने उद्यमियों को सरकार की कई योजनाओं के बारे में भी बताया।
अग्निशमन अधिकारी सर्वेश कुमार कुशवाह ने उद्यमियों को उद्योगों में आग से
बचाव के पुख्ता इंतजाम करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को
राष्ट्रीय बिल्डिंग कोड का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। पानी भंडारण की
पूरी व्यवस्था करनी चाहिए। उद्यमियों ने उनसे विभाग की गाइड लाइन ऑनलाइन
उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर उन्होंने असमर्थता जताते हुए कहा कि विभाग
ऑनलाइन सेवाएं देने को अभी तैयार नहीं है। कार्यशाला का आयोजन इंडियन
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्रेटर नोएडा चैप्टर व राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ने
मिलकर किया। इस मौके पर उद्यमियों ने अपनी कई समस्याएं रखी। कार्यशाला में
आईआईए के ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष राजीव सूद, एडी पांडे समेत कई उद्यमी मौजूद
थे।