भ्रष्टाचारी खा गए भूकंप पीड़ितों का निवाला

पोर्ट आउ प्रिंस। हैती की भूकंप प्रभावित राजधानी पोर्ट आउ
प्रिंस के उप नगर पेटियनविले में जिले के मेयर पर भ्रष्टाचार का आरोप
लगाते हुये सैकडों लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 12 जनवरी को आये विनाशकारी भूकंप के बाद
पीडितों द्वारा किया गया यह सबसे बडा प्रदर्शन था। इस दौरान उन्होंने मेयर
लायडी पारेंट पर भोजन सामग्री वितरण नहीं करके उसके भंडारण का आरोप लगाया।

दुनिया भर से विभिन्न सहायता संगठनों ने टनों में भोजन सामग्री और चावल
हैती के भूकंप प्रभावित लोगों के लिये भेजा है लेकिन इनके वितरण का कार्य
काफी धीमा और अव्यवस्थित है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा . मै भूख से मर रहा
हूं मेयर ने पूरा चावल रख लिया है वह हमें कुछ नहीं दे रहा है। जहां हम
रहते हैं वहां वितरण का कार्य अभी हुआ ही नहीं है, विरोध प्रदर्शन के
दौरान मेयर वहां उपस्थित नहीं थे।

प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलायें थीं१ अधिकतर राहत एजेंसियां
महिलाओं के बीच ही कार्य कर रही हैं क्योंकि उनका मानना है कि महिलायें
अधिक संवदेनशील होती हैं और उनमें बच्चों और अन्य रिश्तेदारों के बीच मिल
बांट कर खाने की भावना होती है जबकि पुरूष कई बार स्वार्थी हो जाते है।

गौरतलब है कि इस भूकंप में दो लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
और करीब १क् लाख लोग बेघर हो गये हैं। हैती की मदद के लिये तमाम देशों और
संगठनों ने किसी रूप में मदद भेजा है लेकिन पीडितों तक यह मदद सही रूप से
नहीं पहुंच पा रही है, लोग इन व्यवस्थाओं से असंतुष्ट हैं।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राहत सामग्री के रूप में भेजा गया चावल
स्थानीय दुकानों में पहुंच गया है, राहत अधिकारियों ने कहा कि राहत
सामग्री की कालाबजारी से इन्कार नहीं किया जा सकता, गौरतलब है कि
भ्रष्टाचार में लिप्त 180 देशों की सूची में हैती १क्वें नंबर पर आता है।

प्रदर्शन कर रहे आस्टिन मिकाओ ने कहा. हमारा देश बुरी तरह से बर्बाद
हो गया है. घर टूट गये. बच्चों. महिलाओं और पुरूषों की मौत हो गई है, इस
प्रदर्शन के दौरान यदि हम पर पुलिस ने गोलियां चलाई तो हम सब जगह आग लगा
देंगे। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं
किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *