फिरोजपुर झिरका, संवाद सहयोगी : यहा के बस
स्टैड पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता रविवार को उस समय हक्का-बक्का रह
गए, जब वाहनों में बैठे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के दौरान एक महिला
ने बच्चे को ड्रॉप पिलाने के लिए दस रुपये मांग लिए।
एक महिला गोद में बच्चे को लिए हुए घूम रही थी कि विभाग के कार्यकर्ता
उसकी ओर लपके और उससे बच्चे को पोलियो खुराक पिलाने को कहा। पहले तो उसने
जवाब दिया कि एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है खुराक पिलवाए, रोज-रोज का यह
काम हो गया है, लेकिन डॉ. कृष्ण कुमार ने महिला को समझाया कि इस बच्चे को
पोलियो की खुराक पिलानी पडे़गी। इस पर वह आवेश में आ गई और कहा कि पहले
उसको दस रुपये दो तब वह बच्चे को खुराक पिलवाएगी। हालांकि डा. कृष्ण कु
मार व उनके साथियों ने महिला को काफी समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही।
डा. कृष्ण कुमार भी इस जिद पर थे कि एक भी बच्चे को बिना खुराक पिलाए नहीं
छोड़ना है। आखिरकार काफी कोशिश के बाद बच्चे को दो बूंद जिंदगी की पिलाने
में सफल हो सके।