नौकरी के बहाने दिल्ली ले जाया गया चार नाबालिगों को

राउरकेला. गांव के बिचा मुंडा की लड़की
मारसू मुंडा(15), मुनी मुंडा(13), बुधु मुंडा की पुत्रीउदारमणी मुंडा(14),
गुड़िया मुंडा की लड़की को गांव के मांगा मुंडा नामक युवक ने दिल्ली में
नौकरी देने की बात कहकर उन्हें दिल्ली ले गया है।

इस सबंध में लड़कियों के अविभावकों ने राउरकेला चाईल्ड लाईन दिशा को
इसकी खबर दिए जाने के बाद इस सबंध में आरोपी के खिलाफ बिसरा थाना में एक
मामला दर्ज किया गया है। सुंदरगढ़ जिले में नाबालिकों का दिल्ली समेत
विभिन्न मेट्रो सिटी में लें जाने के मामले बदस्तूर जारी है।

कुछ संस्थाओं की सक्रीयता के कारण ऐसे मामलों ें कमी आई है,लेकिन गरीब
व निरीह लड़कियों को शहरों में नौकरी व अधिक पैसे देनी की सब्जबाग दिखाकर
उन्हें विभिन्न शहरों में ले जाने वाले गिरोह की सक्रीयता बढ़ गई है।
गौरतलब है कि 16 जनवरी को कुकु ड़ा गांव के ब्राह्मणडिहा गावं के मोको
मिंज की लड़की सोनाती मिंज(14) व मांगा तिर्की की बेटी हेंमंती मिंज(14)
को सुनीता मिंड नामक एक महिला दलाल ने नौकरी देने के बहाने उन्हें दिल्ली
चलान कर दिया।

खेल कमीशन का

बताया जाता है कि दलालों के द्वारा विभिन्न प्लेसमेंट संस्थाओं में
नाबलिकों को सौंपकर प्रति नाबालिक वे 1500 से 2500 रुपए तक कमीशन प्राप्त
किया जाता है। दिशा के निर्देशक अब्दूल कलाम आजाद ने इस सबंध में ब्लॉक
प्रशासन से दलालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *