जयपुर, जागरण संवाद केंद्र : गांधी सागर
बांध से हाड़ौती क्षेत्र के जिलों की फसलों को नहरी पानी देने की मांग को
लेकर भाजपा नेताओं और किसानों ने सोमवार को कोटा में रेल रोकने के साथ ही
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर भी जाम लगा दिया। जिला प्रशासन ने इसे
रोकने के लिए धारा 144 लगा दी। साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए। तीन
एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात किया
गया। मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए उच्चाधिकारी मौके पर
डेरा डाले रहे।
भाजपा नेताओं ने सोमवार को कोटा रेलवे स्टेशन पर रेल रोक दी। पार्टी
विधायक भवानी सिंह राजावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और किसान रेलवे
कालोनी स्थिति शिव मंदिर में बड़गांव, गोविंदपुर, बावड़ी, भोपतपुरा,
बल्लोप, लाम्बा पीपल, नया बरधा, कैथूदा, पीतामपुरा, जाल की झौंपडि़यां
समेत एक दर्जन गांवों में किसान एकत्रित हुए तथा वहां से रैली के रूप में
रेलवे स्टेशन रेलों को रोकने पहुंच गए। करीब पन्द्रह मिनट तक रेल रोकने के
बाद यह कार्यकर्ता पड़ाव स्थल पर पहुंचे।
रेलवे रेल रोकने वालों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराएगा। उधर,
विधायक ओम बिरला के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर बूंदी
रोड स्थित बड़गांव में जाम लगा दिया। यहां विधायक अशोक डोगरा तथा पूर्व
सांसद गोपाल पचेरवाल की अगुवाई में चक्काजाम किया। इसी समय बारां रोड़ पर
ताथेड़ के पास पार्टी विधायक चंद्रकांता मेघवाल के नेतृत्व में रास्ता
रोका गया। इस मौके पर जिला प्रमुख कमला मीणा, उप जिला प्रमुख संतोष
खंडेलवाल, भाजपा नेता हीरालाल नागर भी मौजूद थे। विधायक भवानी सिंह राजावत
का कहना है कि हाड़ौती के खेतों में पानी के लिए किसान धारा 144 को भी
तोड़ेंगे और रेल भी रोकेंगे। प्रशासन की चेतावनी से किसान डरने वाले नहीं
है। किसान अपने हक के लिए लड़ रहे हैं। बारां जिले में ही पूर्व मंत्री
मदन दिलावर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता और किसानों ने अपनी मांग को
लेकर मंगरोल एसडीएम कार्यालय पर कब्जा कर कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया।
बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर उन्हें हटाया। आंदोलनकारियों ने सरकार को
पांच तारीख तक का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद आंदोलन तेज किया जाएगा।