चित्रकूट। किसी जमाने में बंदूक के बल पर
बैलेट डलवाने वाले कुख्यात डकैत ददुआ की मौत के बाद अब दस्यु रागिया भी
उसकी राह चल पड़ा है। सरपंच का चुनाव लड़ रही पत्नी को वोट न देने पर रागिया
उर्फ सुंदर पटेल ने पूरे गांव को फूंकने का एलान किया है।
बताते हैं सोमवार को डाकू रागिया उर्फ सुंदर पटेल, बलखडिया उर्फ
स्वदेश पटेल, रामसिंह गौड़ के साथ दस-बारह डकैत सतना जिले के टेढ़ी पतवन
गांव पहुंचे। यहां इन डाकुओं ने सरपंच का चुनाव लड़ रही गेंदा बाई के
समर्थन में लोगों से मतदान करने को कहा। डाकू रागिया ने धमकी दी कि यदि
उसकी पत्नी चुनाव हार गयी तो गांव को फूंक दिया जायेगा। इसी दौरान विपक्षी
उम्मीदवार तुलसा देवी का पुत्र मकसूदन पटेल भी उन्हें मिल गया। हथियार बंद
डाकुओं ने उसे चुनाव प्रचार न करने की धमकी देते हुए पीट दिया। घटना के दो
घंटे बाद वह भागकर थाना नयागांव पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करायी।