छत्रधर महतो अदालत में पेश, पांच और पकड़े

झाड़ग्राम, जागरण संवाददाता : देशद्रोह सहित अन्य असामाजिक गतिविधियों के
आरोप में गिरफ्तार पुलिस संत्रास प्रतिरोध जन साधारण समिति के नेता छत्रधर
महतो सहित सात आरोपियों की मंगलवार को झाड़ग्राम महकमा अदालत में पेशी हुई।
हालांकि सरकारी वकील द्वारा मामले में तैयारी करने के लिए अदालत से
अतिरिक्त समय मांगने के बाद मंगलवार को अदालत मुल्तबी हो गई। मामले की
अगली पेशी ख्7 जनवरी को तय की गई है। लालगढ़ थाने में ख्म् सितंबर 09 को
दर्ज केस के सिलसिले में सोमवार को झाड़ग्राम महकमा अदालत के अतिरिक्त
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में राजा सरखेल, प्रसून चट्टोपाध्याय,
छत्रधर महतो, सुखशांति बास्के, रंजीत मुर्मू, शंभू सोरेन, सुगन मुर्मू की
पेशी होनी थी। लेकिन पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के
निधन के बाद सोमवार को राज्य में शोक घोषित होने के बाद सुनवाई मंगलवार को
हुई। मंगलवार को उक्त सातों आरोपियों की पेशी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक
दंडाधिकारी मोहम्मद रजा की अदालत में हुई। मामले की कार्रवाई शुरू होते ही
सरकारी पक्ष के अधिवक्ता कृष्ण मुरारी महतो ने केस की तैयारी के लिए अदालत
से अतिरिक्त समय देने की मांग की जिसे मंजूरी दे दी गई। इधर, पश्चिम
मेदिनीपुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को भी पुलिस को
पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उनके पास से विस्फोटक भी
बरामद किए जाने की सूचना है। अभियान पर असर पड़ने की आशंका जताते हुए जिले
के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारियों का विवरण देने से इन्कार कर
दिया है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ समिति द्वारा पश्चिम
मेदिनीपुर, पुरुलिया व बांकुड़ा जिले में आहूत ख्ब् घंटे का बंद पश्चिम
मेदिनीपुर जिले के माओवाद प्रभावित इलाकों में असरदार रहा। बंद का प्रभाव
झाड़ग्राम शहर में भी रहा। बताया गया कि बंद के दौरान नयाग्राम में सुबह 9
बजे जब सुरक्षा बलों के जवान गश्त कर रहे थे, तभी पास के जंगल से
माओवादियों ने उन पर फायरिंग आंरभ कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका जवाब
दिया। हालांकि करीब साढ़े बारह बजे तक चली गोलीबारी में किसी के हताहत
होने की सूचना नहीं थी। उधर, समिति के प्रवक्ता असित महतो ने कहा कि
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के साथ ही पुरुलिया व बांकुड़ा में भी बंद पूरी तरह
से सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *