विदर्भ के विकास को 10 हजार करोड़ का पैकेज

नागपुर। मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने
विदर्भ के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है।
उन्होंने बताया कि विदर्भ विकास कार्यक्रम के अंतर्गत इस पैकेज की रकम को
आगामी तीन वर्षो में खर्च किया जाएगा।

उन्होंने विधानसभा में इस पैकेज की घोषणा करने के साथ ही यह भी कहा कि
इस पैकेज के तहत होने वाले विकास कार्यो पर अमल और निगरानी रखने का काम
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली समिति करेगी। मुख्यमंत्री ने
नक्सलियों के सफाये के लिए 1300 करोड़ रुपये का प्रावधान पहले से ही किये
जाने का जिक्र करते हुए कहा कि बुलढाणा के लोणार सरोवर परिसर को पर्यटन
क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया
गया है। इसी तरह चंद्रपुर जिले के माणिकगढ़ किला और विष्णू मंदिर परिसर के
विकास के लिए एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने नागपुर में नए संग्रहालय का निर्माण करने के लिए 50 लाख रुपये
का प्रावधान किए जाने की घोषणा इस दौरान की। विदर्भ में बड़े पैमाने पर
उद्योग-धंधों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने नागपुर और अमरावती में एक
खिड़की योजना शुरू करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *