नक्सलियों के शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए उन्हें पेंशन दी जाएगी।
नक्सली प्रभावित परिवार को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लक्ष्य
निर्धारित किया गया है।
पीड़ित परिवार को आवास, स्वरोजगार की
सुविधा दी जाएगी साथ ही ऐसे परिवार के सदस्यों को चतुर्थ श्रेणी के पदों
पर अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र दी जाएगी। योजना को अमली जामा पहनाने के लिए
विभागीय अधिकारियों से सूची मांगी गई है।कलेक्टर केन को एसपी द्वारा सौंपी
गई सूची के आधार पर नेलवाड़ा, कुरुसनार और नारायणपुर के पुलिस लाइन के 52
आवास के सामने बोरिंग खनन के निर्देश दिए गए हैं।
सुचारु रूप से
बिजली की आपूर्ति के लिए कुम्हारपारा और कुरुसनार में ट्रांसफार्मर की
स्थापना की गई है। बेनूर में 33 केवी सबस्टेशन की स्थापना के लिए जमीन की
मांग सीएसबीई ने की है। यूनिफाइड कमांडेंट और पुनर्वास समिति की बैठक
कलेक्टर केन ने एसपी राहुल भगत और सीआरपीएफ बटालियन 139 के कमांडेंट की
उपस्थिति में उपस्थिति में हुई, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में
पुलिस के समन्वय से योजना के संचालन की बात कही गई। डोंगर और धौड़ाई
क्षेत्र में आस्था अभियान के तहत 4000 लोगों को अंत्योदय अन्न योजना के
तहत रेडकार्ड जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
23 पदों पर होगी सीधी भर्ती
अबुझमाड़ियों
के शिक्षाकर्मी के 23 पदों पर सीधी भर्ती के निर्देश सीईओ ओरछा को दिया
गया है। बीआरजीएफ के अंतर्गत वर्ष 10-11 में आंगनबाड़ी भवन, खाद्य विभाग
के तहत गोदाम, उचित मूल्य के दुकानें, रपटा और स्टापडैम बनाए जाएंगे।