भुवनेश्वर।
अब आप घर बैठे ही हाथों से बने हुए सामना की खरीदरी कर सकते हैं। उड़ीसा
में हस्तशिल्प कला के प्रचार प्रसार के लिए विश्वभर में अब ऑन लाइन बिक्री
की जायेगी। बयनिका के ई-कामर्स पोर्टल द्वारा यह सम्भव हो सकेगा। सचिवालय
में इस पोर्टल का मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उद्घाटन किया है। इसमें
ग्राहक अपनी पसंदीदा सामग्री का चयन कर खरीद सकेंगे। देश तथा विदेश के
ग्राहकों के पास फेडेक्स एक्सप्रेस लिमिटेड के जरिए सामना को भेजने की
व्यवस्था की गयी है। ग्राहकों द्वारा क्रेडिट कार्ड के जरिए राशि जमा की
जायेगी। इस व्यवस्था से उड़ीसा के हस्ततंत सामग्री देश विदेश के ग्राहकों
के पास सहजता के साथ उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री पटनायक
मणियाबंध हस्ततंत सामग्री के लिए स्वतंत्र ई-कामर्स पोर्टल का भी उद्घाटन
किए है। इस अवसर पर राज्य हस्ततंत तथा बयन शिल्प विभाग द्वारा नए तौर पर
प्रकाश हेतु उड़ीसा हस्ततंत समाचार नामक एक पाक्षिक पत्रिका का भी विमोचन
किया गया। हस्ततंत के विकास के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों में खोले गए
क्लस्टरों में कार्यरत बुनकरों की सफल कहानी इसमें उपलब्ध है। इस
कार्यक्रम में विकास कमिश्नर सत्यप्रकाश नंद, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव
विजय पटनायक और बयन शिल्प सचिव आरती आहुजा समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
थे।
function ysm_post_load()
{
document.getElementById(“ysm”).innerHTML = ““;
}
if(typeof(pl_handlers)== “undefined”)
{
pl_handlers = [“ysm_post_load”];
}else
{
pl_handlers.push(“ysm_post_load”);
}