बाल-अधिकारों
के बीस बरस बाल अधिकारों की वैश्विक स्वीकृति से जुड़े
कन्वेंशन को दो दशक होने को आये लेकिन दुनिया आज भी बच्चों के लिए इस धरती को एक
बेहतर, ज्यादा
सुरक्षित और सेहतकारी बनाने के लक्ष्य से बहुत दूर है। इस दिशा में सबसे बड़ी
चुनौती दक्षिण एशिया और उप सहारीय अफ्रीका में मौजूद है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य
सुविधा और शिक्षा का अभाव है और गरीबी,बीमारी,शोषण
तथा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार की समस्या आज भी गंभीर है।
समग्र
विकास का एक निर्णायक पैमाना यह है कि किसी समाज में पाँच साल तक की उम्र के कितने
बच्चे मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। इस पैमाने को प्रमाण
मानकर देखें तो भारत अब भी सर्वाधिक पिछड़े राष्ट्रों की कतार में खड़ा नजर
आयेगा।पाँच साल तक की उम्र के बच्चों की मृत्यु के पैमाने पर भारत की रैंकिग 49 है
यानी पड़ोसी नेपाल(रैंकिंग 60) और बांग्लादेश(रैंकिंग 58) से इस
मामले में थोड़ा ही बेहतर।युनिसेफ की एक रिपोर्ट द स्टेट ऑव द वर्ल्डस् चिल्ड्रेन
के अनुसार दक्षिण एशिया में बाल-मृत्यु के मामले में सर्वाधिक बेहतर रिकार्ड
श्रीलंका(रैंकिंग 15) का है। इस रिपोर्ट का उद्देश्य बाल-अधिकारों से
जुड़े बैश्विक कंवेंशन की विकास, विस्तार,उपलब्धियों
और चिनौतियों को जांचने का है।
रिपोर्ट
के अनुसार एक उत्साहजनक बात यह है कि पाँच साल तक की उम्र के बच्चों के बीच औसत से
कम वज़न वाले बच्चों की संख्या दुनियाभर में साल 1990 के बाद
से कम हुई है।यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि कही जायेगी खासकर इस तथ्य को ध्यान में
रखते हुए कि पाँच साल तक की उम्र के बच्चों केबीच मृत्यु दर अब भी काफी ऊंची बनी
हुई है। दक्षिण एशिया और उप सहारीय अफ्रीका में बाल विवाह
तथा बाल श्रम की घटनाएं बहुतायत में होती हैं।रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर
हम बाल अधिकारों की समस्या का समाधान चाहते हैं तो पुराने तौर-तरीकों से काम नहीं
चलने वाला।खबर हो कि बाल-अधिकारों से संबंधित कंवेंशन ऑन द राइटस् ऑव द चाइल्ड पर
साल 1989 में
हस्ताक्षर हुए थे और इसके अगले साल यह अमल में आ गया था ।.
(इस विषय पर विस्तार और युनिसेफ की रिपोर्ट के लिए
देखें निम्नलिखित लिंक).
http://www.unicef.org/rightsite/sowc/pdfs/SOWC_Spec%20Ed_CRC_Main%20Report_EN_090409.pdf
http://www.unicef.org/rightsite/sowc/pdfs/SOWC_SpecEd_CRC_ExecutiveSummary_EN_091009.pdf
http://www.unicef.org/rightsite/sowc/statistics.php
http://www.unicef.org/rightsite/sowc/photopanelprogress.php
http://www.unicef.org/rightsite/484.htm — Inclusive Media for Change, CSDS, 29
Rajpur Road, Delhi,110054 011-23981012 (for message and fax)