मंडी धनौरा (जेपीनगर) : चीनी मिल द्वारा बोनस देने की घोषणा के बावजूद किसान 280 रुपये से कम मूल्य पर गन्ना देने को राजी नही हैं। इस कारण क्षेत्र के कुछ क्रय केंद्रों पर किसानों ने गन्ने की तौल नहीं होने दी।
गौरतलब है कि वेब इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मलेशिया धनौरा द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा घोषित मूल्य के साथ पन्द्रह रुपये अतिरिक्त बोनस दिए जाने की घोषणा की गई थी। पेराई सत्र 20 नवम्बर से शुरू होना है। इसके लिए चीनी मिल की मांग पर सोसायटी द्वारा क्षेत्र की सोसायटियों को इंडेड जारी कर पर्चियां वितरित की गई थीं।
बुधवार से गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल शुरू की गई लेकिन रसूलपुर, सहजादपुर, चुचैला खुर्द सहित कुछ स्थानों पर किसानों ने गन्ने की तौल का विरोध किया तथा जो किसान गन्ना लेकर भी आए उन्हें गन्ना नहीं तौलने दिया गया। किसानों का कहना है कि जब तक गन्ने का उचित मूल्य घोषित नहीं होता तब तक चीनी मिल को गन्ना नहीं दिया जाएगा। किसानों द्वारा गन्ना नहीं दिए जाने से तौल क्रय केंद्र सूने पडे़ रहे। इस अवसर पर सहकारी गन्ना विकास समिति के नामित डायरेक्टर कुलदीप सिंह, गजेंद्र सिंह, धर्मेद्र सिंह, दिनेश कुमार, सुभाष सिंह, देशराज सिंह आदि उपस्थित थे।