बीकानेर. शून्य छात्र संख्या वाले कागजी विद्यालयों को राज्य सरकार ने बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सोमवार को शिक्षा मंत्री ने प्राशि निदेशक के साथ हुई बैठक में लिया।
प्रदेश में शून्य छात्र संख्या वाले कागजी विद्यालयों की संख्या 333 है।
कागजी स्कूलों को बंद करने के साथ-साथ अनार्थिक स्कूलों को उनके निकटवर्ती विद्यालयों में मर्ज करने का भी निर्णय लिया गया है। प्रदेश में न्यून छात्र संख्या वाले अनार्थिक स्कूलों की संख्या 1064 है, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने इन्हें चिन्हित कर लिया गया है।
इन विद्यालयों का उनके निकवटर्ती क्षेत्र में स्थित अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में एकीकरण कर दिया जाएगा। इन विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों को भी अन्यत्र पदस्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश में कागजी स्कूलों को बंद तथा अनार्थिक स्कूलों को मर्ज करने की कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देशानुसार जल्द शुरू कर दी जाएगी। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय इस कार्य को समय पर पूरा करेगा। – एस.एस.बिस्सा, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक